हल्द्वानी : प्रॉपर्टी डीलरों की खैर नहीं, DM ने सब रजिस्ट्रार किए तलब, होगी FIR

हल्द्वानी | जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में प्राधिकरण द्वारा रेरा के प्रावधानों के उल्लंघन की सूचना देने के बाद भी विवादित…

हल्द्वानी | जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में प्राधिकरण द्वारा रेरा के प्रावधानों के उल्लंघन की सूचना देने के बाद भी विवादित खातों में रजिस्ट्री की शिकायत पर सब रजिस्ट्रार हल्द्वानी एवं रामनगर को तलब करते हुए बैठक ली एवं संबंधित को कार्यालय मैं कार्यप्रणाली में सुधारने लाने के निर्देश दिए कहा यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने सब रजिस्ट्रार से फर्जी एफिडेविट के साथ फर्जी तरीके एवं रेरा के प्रविधानो के नियमों का उल्लंघन कर जो रजिस्ट्री की जा रही है उन पर संज्ञान मिलने पर भी कारवाही न करने के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए झूठे शपथ पत्र देने की पुष्टि होने पर दोषी के विरुद्ध सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को गौलापार क्षेत्र की उन रजिस्ट्रीयो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिनमें रेरा के प्रावधानों के विषय में लगाया गया शपथ पत्र गलत प्रतीत हो रहा है। यदि जांच में उक्त शपथ पत्र गलत पाये जाते है तो ऐसे रजिस्ट्री कर्ता के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सब रजिस्ट्रार पुरानी हल्द्वानी गोपाल सिंह बिष्ट, सदीप तिवारी, रामनगर प्रताप सिंह रावत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *