Almora Breaking: पुलिस के हत्थे चढ़े 05 तस्कर, 1.60 लाख का गांजा बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां चल रहे पुलिस के ‘Youth Against Drugs’ अभियान के तहत नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में जनपद अंतर्गत पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पांच गांजा तस्करों को दबोचा है। जो पहाड़ से गांजा खरीदकर पार लगा रहे थे। बरामद गांजे की कीमत 1.60 लाख रुपये है।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने एसओजी व सभी थाना प्रभारियों को नशे के धंधेबाजों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इस पर पुलिस की निगाह नशा तस्करों पर टिकी है। इसी क्रम में आज भतरोंजखान थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोहन चेक पोस्ट पर बोलेरो वाहन संख्या यूके—10 3555 में सवार 05 व्यक्तियों के कब्जे से 39 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इन तस्करों में संदीप कुमार पुत्र यशपाल सिंह, ग्राम रामपुर, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, कुंवर पाल पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी ग्राम रामपुर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, मुकेश कुमार पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम रामपुर, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, धर्मेंद्र त्यागी पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम महेंद्रनगर, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर तथा महिपाल पुत्र घसीटा सिंह निवासी ग्राम जाफराबाद, थाना रेहड़, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
थानाध्यक्ष अनीश अहमद के अनुसार ये पांचों आरोपी सराईखेत से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे, ताकि वहां अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमा सकें। उन्होंने बताया कि पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में उनके खिलाफ NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा वाहन सीज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनीस अहमद, एसआई विनोद घई, कांस्टेबिल नवीन पांडे व सतपाल सिंह आदि शामिल रहे।