मोटाहल्दू न्यूज : सेवानिवृत्त फार्मसिस्ट कांडपाल को दी भावभीनी विदाई

मोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में फार्मसिस्ट पद पर तैनात कैलाश चन्द्र कांडपाल के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर…


मोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में फार्मसिस्ट पद पर तैनात कैलाश चन्द्र कांडपाल के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्वास्थ विभाग के स्टाफ कर्मचारियों ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मोटाहल्दू के साथ साथ प्रदेश के कई जिलों में फरवरी 1980 से लगातार लगभग 41 वर्षों तक कैलाश चन्द्र कांडपाल ने अपनी सेवा दी है। स्वास्थ केंद्र की समस्त गतिविधियों के साथ विकास में उनका योगदान सराहनीय रहा है।

इस दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि स्वास्थ विभाग में केसी कांडपाल की एक विशेष पहचान है। उनका क्रियाकलाप चिरस्मरणीय रहेगा। कहा कि योगदान एवं सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन अपने कार्यकाल में इन्होंने जिस तरह बेहतर प्रदर्शन किया वह हमेशा अनुकरणीय है।

साथ ही कहा कि स्वास्थ्य कर्मी कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ ने उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकताधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पांडे, डॉ. संजय चौहान, डॉ. पीसी पांडे, डॉ. निधि राणा, डॉ. गुप्ता, हरीश चंद्र फूलोरिया, अनूप सिंह बिष्ट, चंपक फूलोरिया, प्रताप बिष्ट, चंदशेखर उप्रेती, बीडी मिश्रा, सूरज सिंह धामी, कैलाश चन्द्र तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *