Almora Breaking: ज्यादा होशियारी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

वाहन सीज हुआ, तो फर्जी नंबर प्लेट से कर रहा था पुलिस को गुमराह सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां एक व्यक्ति को होशियारी दिखाना बेहद महंगा…


वाहन सीज हुआ, तो फर्जी नंबर प्लेट से कर रहा था पुलिस को गुमराह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां एक व्यक्ति को होशियारी दिखाना बेहद महंगा पड़ गया। अभी तक तो मोटर साईकिल ही सीज हुई थी, अब खुद गिरफ्तार हो गया। वजह ये रही कि सीज मोटरसाइकिल को रिलीज नहीं कराया बल्कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। जब सच सामने आया, तो मोटरसाइकिल स्वामी सलाखों के पीछे पहुंच गया।


प्रोफेसर साहब को साइबर ठगों की लगा दिया साढ़े 08 लाख का चूना

मामला ये है कि 18 नवंबर 2020 दन्या थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK-18D—3382 हीरो स्पेलेण्डर को एमबी एक्ट के तहत सीज किया था, क्योंकि तब इसका चालक ज्ञान सिंह द्वारा बिना कागजात वाहन चलाया जा रहा था। इधर इस मोटर साइकिल को सम्बन्धित चालक/वाहन स्वामी द्वारा काफी समय तक रिलीज नहीं कराया गया। जब पुलिस ने इस वाहन के निस्तारण के लिए आरटीओ कार्यालय अल्मोड़ा से वाहन की डिटेल प्राप्त करने का प्रयास किया, तो पता चला कि वाहन पर कूटरचित/फर्जी नंबर प्लेट लगी है।

स्मैक और दर्जन भर नशीले इंजेक्शनों के साथ 03 गिरफ्तार

इसके बाद 04 जुलाई 2022 को थानाध्यक्ष दन्या ने थाना दन्या में आरोपी ज्ञान सिंह के विरुद्ध आईपीसी की सुंसगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत की। इसकी विवेचना थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह के सुपुर्द की गयी थी। मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सीओ अल्मोड़ा व विवेचक/थानाध्यक्ष लमगड़ा को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में विवेचक जसविन्दर सिंह ने ठोस सुरागरसी-पतारसी की और वांछित आरोपी ज्ञान सिंह पुत्र सोहन सिंह, निवासी ग्राम रानी नांगल, पोस्ट कल्लूवाल, थाना रेहड़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को दविश देकर गिरफ्तार कर लिया। ज्ञान सिंह ग्राम गौना तहसील/थाना लमगड़ा, जनपद अल्मोड़ा अन्तर्गत रोड कंसट्रक्शन कम्पनी में मुंशी का कार्य कर रहा था।

पिता गये थे तिलक चढ़ाई, लड़की प्रेमी संग फुर्र

कोसी नदी के किनारे पेड़ पर लटकी मिली लाश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *