बागेश्वर: स्कूली छात्रों पर बंदरों के झुंड का हमला

👉 एक छात्र घायल, बंदरों के आतंक से दुखी हैं लोग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ में स्कूल जा रहे छात्रों पर बंदरों के…

स्कूली छात्रों पर बंदरों के झुंड का हमला

👉 एक छात्र घायल, बंदरों के आतंक से दुखी हैं लोग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ में स्कूल जा रहे छात्रों पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें एक छात्र घायल हो गया। घायल छात्र को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।

शनिवार को प्रातः राइका गरुड़ के छात्र स्कूल को जा रहे थे, तभी कालिका मंदिर के पास बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। एक छात्र चंदन बंदरों के हमले में घायल हो गया। घायल छात्र को सीएचसी बैजनाथ ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। इस घटना से ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है। उनका कहना है कि कई बार वन विभाग से बंदरों को पकड़ने और पिंजड़ा लगाने की मांग की गई, लेकिन वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उधर गरुड़ बाजार में भी एक बिहारी मजदूर की बेटी को भी बंदरों ने काट दिया।

मटेना के क्षेपंस भोला दत्त तिवारी, ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट, उप प्रधान नीमा बड़सीला, सामाजिक कार्यकर्ता हेम चंद्र पांडे, उपेंद्र जोशी, पूर्व प्रधान चंद्रशेखर जोशी, बसंत कांडपाल, दिनेश जोशी, गिरीश चंद्र भट्ट, लक्ष्मी दत्त खोलिया, ख्याली दत्त जोशी, नंदाबल्लभ पांडे आदि ने वन विभाग से प्रभावित छात्र को मुआवजा देने और गांव में पिंजड़ा लगाए जाने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर पिंजड़ा नहीं लगाया गया तो वे वन विभाग के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *