Bageshwar News: जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत को आया धन हो गया वापस, अभिभावक व जनप्रतिनिधि भड़के

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौकाना, भनार जर्जर हालत में है। जिसकी मरम्मत के लिए आया धन वापस हो गया है। जिस पर क्षेत्र…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौकाना, भनार जर्जर हालत में है। जिसकी मरम्मत के लिए आया धन वापस हो गया है। जिस पर क्षेत्र के अभिभावक और जनप्रतिनिधि भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय की मरम्मत नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। शुक्रवार को भनार के प्रधान भूपाल आर्य और उपप्रधान नरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में अभिभावकों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौकाना की मरम्मत के लिए 2018-19 में जिला योजना के तहत 7.73 लाख रुपये स्वीकृत हुए। जिसके टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी थी, जिसे निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में 50 से अधिक छात्र-छात्राएं पठन-पाठन करते हैं। हालांकि कोरोना के कारण वर्तमान में स्कूल बंद हैं, लेकिन जुलाई से स्कूल खुलेगा और बारिश के दिनों में छत टपकने लगती है। जिसके कारण बच्चों के लिए भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि भवन की मरम्मत शीघ्र नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान पुष्कर कोरंगा, महिपाल सिंह, पूरन सिंह, करम सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *