ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल परिसर में मनाया हरेला कार्यक्रम

नारायण सिंह रावत सितारगंज। स्थानीय ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के परिसर में हरेला कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा गणमान्य व्यक्तियों…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। स्थानीय ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के परिसर में हरेला कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में हरेला पर्व पर आम, लीची, फाइकस, अशोक, कटहल, नीम, अर्जुन, जामून व तेजपात आदि के 15 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान इस संदर्भ में एक गोष्ठी भी की गई। हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित गोष्ठि में वक्ताओं ने हरेला पर्व के इतिहास, उसके महत्व के साथ वृक्षारोपण के लाभ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की आवाहन किया गया।

वक्ताओं ने वनों के साथ ही वन्य जीवों की सुरक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सौर मास एक गते श्रावण से पूरे माह उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जाता है। जिसमें पौधारोपण हरेला रोपण रक उसकी पूजा की जाती है। एक गते श्रावण को मंदिरों में पूजा के बाद आशीष दिया जाता है। जिसमें ‘जीरया जागिरया इन दिनन बारमबार भेंटनेरया’ कर आर्शीवाद दिया जाता है। अंत में सबका आभार व्यक्त् कर प्रकृति को हरा भरा कर पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की गई।

गोष्ठि के मुख्यअतिथि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मित्तल, विशिष्ठ अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी शिवराज चन्द, वन क्षेत्राधिकारी बाराकोली रेंज के रेंजर जितेंद्र प्रसाद डिमरी तथा ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट आदि ने खासतौर पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में उद्यान विभाग के एसडीओ सत्यदेव गौतम, डीके पंतोला, पुनीत गोयल, राजदीपक अग्रवाल, एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक वासित अहमद, दीप चंद्र सिंह महुरा, मुख्तार अहमद, नैन सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार बहुगुणा, राम चंद्र निषाद आदि भी उपस्थित रहे। संचालन धीरेंद्र कुमार पंत उप वन क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *