क्रास कंट्री रेस में मोहित, प्रियंका, ​कपित व दिशा ने अपने—अपने वर्ग में मारी बाजी

👉 अल्मोड़ा जनपद के राजकीय इंटर कालेज नाई में खेलकूद प्रतियोगिताएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज जिले के राजकीय इंटर कालेज…

क्रास कंट्री रेस में मोहित, प्रियंका, ​कपित व दिशा ने अपने—अपने वर्ग में मारी बाजी

👉 अल्मोड़ा जनपद के राजकीय इंटर कालेज नाई में खेलकूद प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज जिले के राजकीय इंटर कालेज नाई में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रास कंट्री रेस में मोहित, प्रियंका, कपिल व दिशा ने अपने—अपने वर्ग में बाजी मारी।

इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नाई के ग्राम प्रधान नंदन सिंह नयाल, पीटीए अध्यक्ष पूरन सिंह भंडारी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश सिंह रावत ने संयुक्त रुप से रिबन काटकर किया। तदोपरांत विद्यालय से नाई तक क्रास कंट्री रेस आयोजित हुई। क्रास कंट्री रेस के सीनियर वर्ग (बालक) में मोहित सिंह भंडारी, करन सिंह बिष्ट, अक्षय कुमार और सीनियर वर्ग (बालिका) में प्रियंका बिष्ट, रिया बिष्ट और रिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग (बालक) में कपिल भंडारी, साहिल कुमार, राहुल कुमार और जूनियर वर्ग (बालिका) में दिशा बिष्ट, भावना बिष्ट, दिक्षा भंडारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

गोला फेंक प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग (बालक) में करन सिंह, मोहित सिंह, करन सिंह अल्मियां और सीनियर वर्ग (बालिका) में रिया बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, मानसी नयाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग (बालक) में राहुल सिंह, खयाली राम, कैलाश और जूनियर वर्ग (बालिका) में अनुष्का अल्मिया, दिशा बिष्ट, संजना बिष्ट क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 30 मीटर दौड़ के सीनियर वर्ग (बालक) में मोहित भंडारी, करन सिंह, प्रकाश नयाल और सीनियर वर्ग (बालिका) में रिया बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, सोनम भंडारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे जबकि जूनियर वर्ग (बालक) में दीपक भंडारी, नितिन कुमार, रक्षित नयाल और जूनियर वर्ग (बालिका) में गिरिजा आर्या, भावना बिष्ट, संजना भंडारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सभी विजेता छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के आयोजन, नियोजन एवं मूल्यांकन में डॉ. पवनेश ठकुराठी, गणेश चंद्र शर्मा, स्वयंदीप सिंह, अंकित जोशी, अजरा परवीन, फरीद अहमद, सोनम चन्याल, विनीता, कुसुमलता पंत, भूपेंद्र सिंह नयाल, चंदन सिंह बिष्ट आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *