Almora News : बिना किताबें उपलब्ध कराये ऑनलाइन परीक्षा कराये जाने से छात्रों में नाराजगी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने दी आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने किताबें उपलब्ध कराये बिना ही विषम सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा शुरू किये जाने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने किताबें उपलब्ध कराये बिना ही विषम सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा शुरू किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक बार में ही पूरी फीस डिपाटिज हो जाने के बावजूद एक तो किताबें नही दी गई हैं, वहीं ऑनलाइन प्रैक्टिकल और परीक्षा भी कराई जा रही है।

उन्होनें इस समस्या को लेकर कुलपति को भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा विषम सेमेस्टर के छात्रों के सत्रीय कार्य की परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही है, परन्तु कई संस्थानों में अभी तक छात्रों की किताबें नही पहुंची हैं। छात्र बिना तैयारी के परीक्षा देने में असमंजस में हैं। विवि से लगातार सम्पर्क किये जाने के बाद भी कोई अभी तक किताबें नही मिल पाई हैं। विवि से नोट्स भी मांगे जा रहे हैं, लेकिन विवि द्वारा छात्रों की समस्याओं पर गम्भीरता से अमल नही कर रही है।

उन्होंने कहा कि छात्रों को लम्बे समय से किताबें उपलब्ध नही हुई हैं। पिछले वर्षों से छात्र परेशान हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करी कि समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द किताबें उपलब्ध करवायें व पिछले वर्षों से लंबित परीक्षाओं पर भी अपना रुख साफ करें।

भट्ट ने कहा कि महामारी को देखते हुए छात्रों को पिछले साल की तरह प्रोमोट किया जाना चाहिए। चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए छात्र हित में निर्णय नही लिया गया तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश भर में छात्र हित के लिऐ प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।

Almora : सावधान, दुकानों से तत्काल हटा लें पॉलीथिन, होगी कार्रवाई, जारी हुए आदेश

अल्मोड़ा : नैनी से नेवलीखान जाने वाले मोटर मार्ग से हटाया गया मलबा, ग्रामीणों ने जताया विनय किरौला का आभार

Almora : मंगलवार को भी जारी रहा कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति का सफाई अभियान, रामलीला मैदान व आस—पास हुआ संचालित

Almora : रूद्रपुर से अल्मोड़ा घूमने आये युवक चुरा ले गये बाइक, चढ़े पुलिस के हत्थे दो चोर, एक लालकुआं दूसरा रूद्रपुर का

Almora : बिना किताबें उपलब्ध कराये ऑनलाइन परीक्षा कराये जाने से छात्रों में नाराजगी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने दी आंदोलन की चेतावनी

Almora : खस्ताहाल बने रानीधारा सड़क मार्ग का पुरसाहाल कोई नही, पैदल चलने लायक भी नही रहा यह मार्ग, एडवाकेट पंत ने ​उठाया मसला

Almora : मैचाड़, गधोली पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल, मौके पर ​ही किया जन समस्याओं का निस्तारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *