किच्छा : शहीद देव बहादुर की पुण्यतिथि पर उनके आवास पहुंचे विधायक शुक्ला, भेंट की मूर्ति

किच्छा। देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की मुस्तैदी की वजह से ही हम सुरक्षित हैं। सैनिक अपने घर-परिवार की चिंता किए बिना रात-दिन देश…

किच्छा। देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की मुस्तैदी की वजह से ही हम सुरक्षित हैं। सैनिक अपने घर-परिवार की चिंता किए बिना रात-दिन देश की सरहदों की रक्षा कर रहे हैं। वे दुश्मनों की गोलियों को अपने सीने पर ले हमें सुरक्षित रखे हैं। उक्त वक्तव्य विधायक राजेश शुक्ला ने गौरी कला में शहीद देव बहादुर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते समय कही।

कश्मीर लद्दाख़ में शहीद हुए देव बहादुर की पुण्यतिथि पर उनके आवास पर पहुंचे विधायक राजेश शुक्ला ने परिवार से मुलाक़ात कर उनको शहीद देव बहादुर का मूर्ति भेंट की जिसको शहीद देव बहादुर के नाम से बनाए गए अमर देव बहादुर गेट पर लगवाएंगे। राजेश शुक्ला ने कहा आजादी के बाद कश्मीर का संघर्ष हो या चीन और पाक से युद्ध, हमारे सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा की है।

अविश्वसनीय : यह कैसा कहर ! एकाएक धरती फटी और उसमें समा गया युवक, फिर क्या हुआ, पढ़िये पूरी ख़बर…..

आजादी के बाद जब भी देश की शान में किसी ने गुस्ताखी करने की कोशिश की, हमारे सैनिकों ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। सैनिकों की शहादत का मूल्य नहीं चुकाया जा सकता, हां इतना जरूर है कि हम दीपावली पर्व के समय उनके नाम से एक दीया जला कर उन्हें नमन जरूर कर सकते हैं।

इस दौरान शहीद के पिता शेर बहादुर, लक्ष्मी देवी, वन्दना कश्यप, उत्पल दीक्षित, अर्जुन वर्मा, अनुज वर्मा, विजय वर्मा, सूरजपाल सागर, मंजु देवी, रामबाबु कश्यप, दुर्गबहादुर, किश मोहन, छोटे लाल आदि उपस्थि थे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

लालकुआं : होटल में मिली संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश, परिजन पहुंचे, पुलिस-फॉरेंसिक टीम की जांच शुरू

हल्द्वानी : एनएच पर मिला युवक का कुचला हुआ शव, जांच में जुटी ​पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *