नैनीताल ब्रेकिंग : खैरना पुलिस को इस हाल में मिले अल्मोड़ा निवासी यह बुजुर्ग

✒️ बोल पाने में थे असमर्थ, जन्म कुंडली से हुई पहचान ✒️ नैनीताल पुलिस का मानवीय चेहरा उजागर सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। घर से अचानक लापता…

खैरना पुलिस ने लापता घायल बुजुर्ग का किया सुरक्षित रेस्क्यू

✒️ बोल पाने में थे असमर्थ, जन्म कुंडली से हुई पहचान

✒️ नैनीताल पुलिस का मानवीय चेहरा उजागर

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। घर से अचानक लापता हुए एक 54 साल के बुजुर्ग मंदिर में घायल अवस्था में मिले। इनकी हालत इतनी बुरी थी कि यह कुछ भी बोल पाने में असमर्थ थे। ऐसे में खैरना पुलिस ने संकटमोचक की भूमिका का निर्वहन करते हुए बुजुर्ग को अस्पताल भर्ती करा उनकी जान बचा ली। यही नहीं, बुजुर्ग के पास मिली जन्म कुंडली के आधार पर इनके घर का पता मालूम किया और परिजनों को भी समय से इतला कर दी।

इस हाल में क्यों मिले बुजुर्ग, यह था पूरा मामला –

दरअसल आज 01 अप्रैल 2023 को चौकी खैरना में पुलिस कंट्रोल रूम को 112 के माध्यम से एक आवश्यक सूचना मिली। फोनकर्ता ने बताया कि चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवारी मंदिर खैरना में एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल अवस्था में विगत दो-तीन दिन से पड़ा हुआ है। जो बोल भी नहीं पा रहा है।

इस सूचना पर चौकी प्रभारी खैरना भवाली उप निरीक्षक दिलीप कुमार व कांस्टेबल जगदीश धामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बुजुर्ग का रेस्क्यू किया और स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

बुजुर्ग के पास से मिली जन्मकुंडली, खुला यह राज

चूंकि बुजुर्ग घायल व्यक्ति बोल भी नहीं पा रहे थे। अतः इनके पास मिली एक जन्मकुंडली आधार पर इनके विषय में पुलिस को जानकारी मिल पाई। जन्मकुंडली के आधार पर ही पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग व्यक्ति का नाम अंबा दत्त जोशी, पुत्र शिव दत्त जोशी, उम्र 54 वर्ष है। वह ग्राम चापड़ जिला अल्मोड़ा के मूल निवासी हैं। जबकि उनका हाल निवासी हल्द्वानी होना हुआ।

परिजनों ने बताई यह बात

पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उनके परिजनों से संपर्क कर सूचना दी गई। परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त गुमशुदा व्यक्ति विगत कई दिनों से लापता थे। परिजनों द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी। वृद्ध व्यक्ति के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

रिकार्ड रूम में घुसे चोर, जला दिये दस्तावेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *