रवि रोटी बैंक अभियान हल्द्वानी से किच्छा पहुंचा, विधायक राजेश शुक्ला ने किया शुभारंभ
किच्छा। हल्द्वानी में दिवंगत छात्र नेता रवि यादव की याद में चल रहा रवि रोटी बैंक अभियान किच्छा भी पहुंच गया है। उधम सिंह नगर के किच्छा में भी रवि रोटी बैंक का विधिवत उद्घाटन किया गया। तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी में रवि रोटी बैंक अभियान का विधायक राजेश शुक्ला ने विधिवत शुभारंभ किया गया। अभियान के शुभारंभ अवसर पर तमाम निर्धन व गरीब लोगों को निशुल्क भोजन कराया गया। किच्छा के रोडवेज बस स्टैंड से रवि रोटी बैंक की शुरुआत की गई। ज्ञात हो कि हल्द्वानी में दिवंगत छात्र नेता रवि के नाम से रोटी बैंक की शुरुआत कर प्रतिदिन गरीब व निर्धन लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
इसी अभियान के चलते किच्छा में भी एनजीओ ग्रीन एनवायरमेंट वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में रोटी बैंक शुरू किया गया। रोटी बैंक के माध्यम से सोसायटी के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन गरीब व निर्धन लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। किच्छा में स्थानीय भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने रोटी बैंक का विधिवत उद्घाटन किया और तमाम गरीब लोगों को निशुल्क भोजन कराया।
रोटी बैंक के शुभारंभ अवसर पर नगर के तमाम राजनैतिक व सामाजिक संस्थाओं तथा पार्टी से जुड़े लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संजीव खन्ना, किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह संधू, नितिन मैसी, विवेक राय, राजीव सक्सेना, शरण संधू सहित भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शिरकत की और एनजीओ द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
केदारनाथ में उतरा चिनूक हेलीकॉप्टर, एमआई-17 का मलबा ले गया वापस, 2018 में हुआ था क्रैश