रामनगर। श्री राम शाखा द्वारा आयोजित 7A side फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ नया गांव चौहान में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया गया। टूर्नामेंट का पहला मैच कुंडेश्वरी फुटबॉल एकेडमी व नया गांव फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। मध्यान्तर के पश्चात 35 मिनट समीर द्वारा (NGFC) को बढत दिलाई गई, उसी के 36वे मिनिट में खत्री ने बराबरी कुंडेश्वरी फुटबॉल एकेडमी की गई। अतः अंत में पेनल्टी सूट आउट में (NGFC) ने 3-2 से विजय हासिल की पहले दिन का दूसरा मैच शिवालिक फुटबॉल एकेडमी हल्द्वानी तथा चंद्रा फुटबॉल क्लब हिम्मतपुर के मध्य खेला गया इस मैच के मुख्य अतिथि आप लोकसभा उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत रहे।
इस मैच को 3वे तथा 9वे मिनट में कमलदीप द्वारा गोल किया गया, वही चंद्रा FC की तरफ से निखिल और राज बिष्ट ने टीम को बराबरी दिलाई।
इस मैच में पेनल्टी सूट आउट में चंद्रा FC ने 4-3 से विजय हासिल कराई गई।
टूनामेंट का अंतिम मैच कॉर्बेट क्लब रामनगर सुपर सेवन काशीपुर के मध्य खेला गया, नरेन्द्र चौहान जिला पंचायत सदस्य नया गांव इस मैच में मुख्य अतिथि रहे। इस मैच के शुरुआती पलो में जैद द्वारा 10वे मिनट में कॉर्बेट क्लब को शुरुआती बढ़त दिलाई गई। अरुण के द्वारा 12वे मिनट में बराबरी की गई 17वे मिनट में दिग्विजय के गोल से बढत ली गई। फुटबॉल टूनामेंट के आयोजक हेमंत जोशी, मुकेश मेहरा, पीयूष रावत, ललित कडाकोटी तथा भूपाल सिंह जी उपस्थित रहे।