Bageshwar: औचक निरीक्षण को ​धमके विधायक व डीएम, अस्पताल में हड़कंप

— जिला अस्पताल का बारीकी से लिया जायजा और दिए निर्देश— नाली में पसरी गंदगी देख डीएम खफा, वेतन रोकने की धमकी— बाहर की दवाएं…

— जिला अस्पताल का बारीकी से लिया जायजा और दिए निर्देश
— नाली में पसरी गंदगी देख डीएम खफा, वेतन रोकने की धमकी
— बाहर की दवाएं लिखने से जिलाधिकारी ने की मनाही

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला चिकित्सालय बागेश्वर का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप सा मच गया। उन्होंने नेत्र, दन्त, बाल रोग आदि विभाग, इमरजेंसी, आइसीटीसी/एसटीआरइ, अल्ट्रासाउंड, दवा वितरण, ओटी ब्लाक, आइसीयू वार्ड, महिला वार्ड, ओपीडी सहित जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व चिकित्साधिकारियों से जानकारी लेते हुए मरीजों के तीमारदारों से भी संवाद किया।

विधायक व जिलाधिकारी ने चिकित्सालय अधीक्षक को चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करने, पुराने खराब हो चुके बैडों को बदलने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की नाली में पसरी गंदगी देख बेहद नाराजगी व्यक्त की और अविलंब नाली की सफाई करवाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिये। साथ ही कहा कि जब तक नाली की सफाई नहीं होगी, तब तक अधिशासी अधिकारी का वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मरीजों को दवायें चिकित्सालय या जन औषधि केन्द्र से लिखें और बाहर से दवायें लिखने की मनाही की।

जिलाधिकारी ने कहा धीरे-धीरे चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस दौरान विधायक ने कपकोट अस्पताल में सालों से पड़े कबाड़ का जिक्र भी किया और बोले, 16 वर्ष से कपकोट अस्पताल में कबाड़ रखा है, जिसे ​नीलाम करने के लिए 20 दिन का वक्त दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके टम्टा सहित अनेक चिकित्साधिकारी व स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *