सीएनई रिपोर्टर, गरुड़/बागेश्वर
बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील की दूरस्थ लाहुर घाटी से एक महिला ढाई वर्षीया पुत्री के साथ लापता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट महिला के ससुर ने बैजनाथ थाने में दर्ज कराई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।
लहुर घाटी क्षेत्र के एक गांव से गायब महिला के ससुर गोविंद राम ने बैजनाथ थाने में दी गई तहरीर देकर बताया है कि उसकी बहू (22 वर्ष) अपनी ढाई साल की पुत्री को साथ गत 14 अप्रैल को मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन तब से नहीं लौटी। उसके मायके में भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसे अंतिम बार गरुड़ बाजार में देखा गया था। तब से वह अपने ससुराल नहीं लौटी। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। ससुर ने कई रिश्तेदारों से संपर्क कर बहू की काफी खोजबीन की, किंतु उसका कहीं कोई पता नहीं लग पाया। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि पुलिस लापता महिला की तलाश में जुट गई है।
Breaking News : अल्मोड़ा में बेकाबू हुआ कोरोना, आज मिले 163 नए संक्रिमित, एक्टिव केस 716
देहरादून में लगा कोरोना कर्फ्यू, विस्तार से जानिये क्या हैं आदेश……
दर्दनाक: पेट के बल गली में लेट गया यह कोरोना संक्रमित…फिर जीवन भर के लिए हो गया ख़ामोश
BREAKING NEWS: बागेश्वर फिर फूटा कोरोना बम और पांच दर्जन नये मामले आए
SOMESHWER: दुपहिया किया सीज, नौ वाहनों का चालान कर वसूला 4500 रुपये जुर्माना