👉 आरोपी युवक पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका गत दिवस घर से स्कूल गई, लेकिन शाम वापस नहीं लौटी। पिता ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने गहन तलाश की और बालिका को रामनगर से एक युवक के कब्जे से छुड़ा लिया। यह मामला द्वाराहाट थानांतर्गत का है। आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लाई और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
गुमशुदा के पिता ने दी थाने में तहरीर
गत शुक्रवार को द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर थाने में दी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर पुत्री की तलाश करने का अनुरोध किया। इस पर थाना द्वाराहाट में एफआईआर पंजीकृत की गई। इसके बाद पुलिस टीम गठित की गई और नाबालिग बालिका की तलाश शुरू हुई।
रामनगर के कोसी बैराज के पास से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने साईबर सेल की मदद ली। सुरागरसी-पतारसी करते हुए 24 घंटे के भीतर पता लगाया और नाबालिग बालिका को आज रामनगर के कोसी बैराज के पास 22 वर्षीय युवक अजय सैनी पुत्र सोमपाल निवासी चिलकिया, रामनगर, जनपद नैनीताल के कब्जे से छुड़ाया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
यह रहे पुलिस टीम में शामिल
साक्ष्यों के आधार पर थाना द्वाराहाट में पंजीकृत अभियोग में उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट व आईपीसी की सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में एएसआई नारायण दत्त जोशी, हेड कांस्टेबल चंद्रपाल, श्रवण कुमार, भगवती बिष्ट व कांस्टेबल ललित मोहन शामिल रहे।
Purola mein bhi Saini thha saath mein ek shantidoot