किच्छा ब्रेकिंग : मंत्री यशपाल आर्य शहीद देव बहादुर के अंतिम संस्कार में हुए शामिल, परिवार के लिए कीं कई घोषणायें
किच्छा। देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देव बहादुर के अंतिम संस्कार में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शिरकत करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार की आर्थिक मदद के लिए 10 लाख रुपए तथा मकान निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि देश की जनता को शहीद देव बहादुर के बलिदान पर गर्व है और देश की जनता उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगी। उन्होंने शहीद देव बहादुर के पारिवारिक सदस्यों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
इस मौके पर स्टेशन कमांडर हल्द्वानी कर्नल अमित मोहन, मेजर साधना बाबा, संजय वाशिंगटन, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, विधायक राजकुमार ठुकराल, शिव अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, मयूर दीक्षित, नारायण बिष्ट, अश्विनी सिंह, विवेक सक्सेना, लवी सहगल, गुलशन सिंधी, चंदन पांडे, राकेश गुप्ता, गोल्डी गोराया, सूरज सिंह राणा, बृजेश सिंह यादव, तेज बहादुर, पवन थापा, जगदीश सिंह मेहता सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?