सीएनई रिपोर्टर, गरुड़। राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट व विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले। कहा कि मरीजो को आयुष्मान योजना समेत प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से लगातार अनुपस्थित चिकित्सकों की सेवा समाप्त करने व बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित चिकित्सकों का वेतन रोकने हेतु निर्देश दिए।
विधायक पार्वती दास ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति हेतु स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया है। जल्द ही व्यवस्था सुचारू कर दी जायेगी। इस दौरान भाजपा जिलामहामंत्री घनश्याम जोशी, डीके जोशी, जेसी आर्य, महेश बिष्ट, देवेन्द्र गोस्वामी आदि मौजूद थे।