HomeUttarakhandAlmoraपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध : डीएम

पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध : डीएम

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मनराल ने कल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत

जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। डीएम ने पूर्व सैनिकों के राष्ट्र सेवा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय मनराल ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।

जिला मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और उनकी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था।

बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मनराल ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

शौर्य सम्मान योजना में करायें पंजीकरण

साथ ही शहीद स्मारकों के निर्माण तथा शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण समेत अन्य की जानकारी दी। संज्ञान लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान हेतु दिशा—निर्देश जारी किये। उन्होंने शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण में तेजी लाने के लिए जनपद के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया।

डीएम ने पांच लाख तक के कार्य को पूर्व सैनिकों से करवाने को लेकर लोक निर्माण विभाग तथा अन्य संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्यों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। कहा कि ऐसा करने से पूर्व सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही उनके कार्यों से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

बैठक में पूर्व सैनिकों ने जन समस्याओं जैसे बिजली, पानी और आधार कार्ड संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी से मांग की। समाधान हेतु जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता व विभित्र सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विभागों को आपसी सहयोग और सामंजस्य से कार्य करने को कहा।

बैठक में उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, परिषद के नामजद सदस्य शोभा जोशी समेत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए पूर्व सैनिक, शहीदों के आश्रित एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा जिला सैनिक बोर्ड के समस्त स्टॉफ ने प्रतिभाग किया।

कर्नल विजय मनराल ने योजनाओं की दी जानकारी

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय मनराल ने पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, और आश्रितों, शहीदों को ZSB, RSB व KSB ,DIAV की महत्वपूर्ण योजनाओं व शौर्य सम्मान योजना तथा पायलट कोर्स (हवालबाग केन्द्र) नि:शुल्क प्रशिक्षण (56 days), डिजास्टर मैनेजमेंट से अवगत कराया।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments