Someshwar News: धामी सरकार महिला हितैषी—रेखा आर्या, मंत्री ने अमखोली में बांटे मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के किट, शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण को डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला अमखोली में आज मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना किट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ये किट लाभार्थियों को बांटे और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनते हुए शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरण करने के साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभिन्न समस्याओं को सुना और इनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। साथ ही क्षेत्र की सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार महिला हितैषी है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का मानदेय बढ़ाने की दिशा में सरकार काम कर रही है और जल्द ही उनके हित में अच्छा फैसला आएगा।
उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि अकेले ग्राम सभा अमखोली में ही उनके द्वारा साढ़े सात लाख रुपए से विकास कार्य किये गए हैं। उन्होंने अमखोली स्थित शिव मंरि के सौंदर्यीकरण के लिए 1.50 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हरिदत्त लोहानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया। मंत्री को आशा कार्यकर्तियों ने 12 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ग्राम प्रधान अमखोली प्रमोद लाल, मंडल अध्यक्ष ताकुला भूपाल सिंह रावत, महामंत्री जगदीश डंगवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश बिष्ट, ग्राम प्रधान संघठन के अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, ग्राम प्रधान बीना, ग्राम प्रधान कांडे रंजना आर्य, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपा देवी, सीडीपीओ विमल बाराकोटी, सुपरवाइजर राजकुमारी, वरिष्ठ सहायक गणेश शंकर आदि स्थनीय लोग मौजूद रहे।