नालागढ़ : सिविल अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
नालागढ़। उपमंडल नालागढ़ के तहत एकमात्र सिविल अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं इंटक के प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम नालागढ़ से मिला। प्रतिनिधि मंडल की ओर से एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से सरकार को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं के प्रति अवगत करवाया गया और सरकार से मांग की गई कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नालागढ़ में ट्रामा सेंटर खोलने की घोषणा तो कर दी गई थी लेकिन आज तक ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।
और नालागढ़ के सिविल अस्पताल को सरकार द्वारा 100 बेड का अस्पताल तो बना दिया गया लेकिन उसी हिसाब से ना तो यहां पर डॉक्टर व स्टाफ उपलब्ध है और ना ही सुविधाएं ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि कोविड-19 के दौरान नालागढ़ के सिविल अस्पताल में मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोरोना के मरीजों का तो नालागढ़ में इलाज हो रहा है जबकि कोविड-19 के अलावा जो भी मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं उन्हें नालागढ़ के सिविल अस्पताल में स्थित डॉक्टरों द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जाता है लेकिन वहां पर उन्हें दाखिल ही नहीं किया जाता क्योंकि जब तक कोविड-19 का टेस्ट की रिपोर्ट नेगटिव ना हो तब तक उन्हें एडमिट नहीं किया जाता जिसके चलते कई मरीज तो इलाज के दौरान ही अपनी जान गवा चुके हैं।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए के इंटक के प्रदेशाध्यक्ष व कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरदीप सिंह ने कहा कि नालागढ़ अस्पताल में जब भी मरीज इलाज करवाने के लिए जाते हैं तो उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जाता है जिसके चलते कई मरीजों ने पीजीआई जाते समय ही दम तोड़ दिया। नालागढ़ असोटाल में मरीज इलाज करवाने आते हैं लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिलता जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए दो चार होना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन दिया गया है और उसमें नालागढ़ अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से अवगत करवाया गया है और सरकार से मांग की गई है कि नालागढ़ में जल्द ट्रामा सेंटर बनाया जाए ताकि लोगों को इलाज नालागढ़ में ही उपलब्ध हो सके।