विदाई समारोह में भावविभोर हुए आईएएस प्रतीक जैन, कहा ”नैनीताल दिल में बस गया”

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल Joint Magistrate (IAS) Prateek Jain transferred, farewell ceremony Said “Nainital has settled in the heart” कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल में (IAS) संयुक्त मजिस्ट्रेट…

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

Joint Magistrate (IAS) Prateek Jain transferred, farewell ceremony
Said "Nainital has settled in the heart"

कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल में (IAS) संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन का मुख्य विकास अधिकारी के पद पर जनपद हरिद्वार में पदोन्नति के चलते तबादला होने पर विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी में विदाई दी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी व शिवचरण द्विवेदी ने संयुक्त रूप से उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है। इसके तहत सभी को एक स्थान से दूसरे स्थान जाना ही पड़ता है, लेकिन उनके द्वारा किये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रतीक एक सरल स्वभाव एवं अपने कार्यों के प्रति लगनशील अधिकारी हैं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विदाई समाहरोह के दौरान सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों व व्यापार मंडल, होटल एसोशिएशन, टैक्सी यूनियन, बोट यूनियन, मीडिया आदि सभी का जो प्रेमभाव एवं सहयोग मिला है। उसकी बदौलत उन्हें यहां पर कार्य करने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा कि आयुक्त कुमाऊं व जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व मिलने से उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षो में मुझे नैनीताल में बहुत चीजें सिखने व देखने को मिली हैं, जिससे कि नैनीताल उनके दिल में बस गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, कलेक्ट्रेट प्रभारी/उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली राहुल साह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, दया किशन पोखरिया, अधिवक्ता, कमल भाकुनी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नवीन जोशी के साथ गणमान्य जनप्रतिनिधि व कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *