कोरोना ब्रेकिंग : 807 मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना 25 हजारी हुआ, दून में फिर डबल सेंचुरी, नैनीताल और यूएस नगर की सेंचुरी, सात लोगों ने एसटीएच हल्द्वानी में तोड़ा दम

देहरादून। कोरोना की रफ्तार आज भी प्रदेश में थमी नहीं है। आज प्रदेश में आज कोरोना के 807 नए मामले दर्ज किए गए, इस प्रकार…

देहरादून। कोरोना की रफ्तार आज भी प्रदेश में थमी नहीं है। आज प्रदेश में आज कोरोना के 807 नए मामले दर्ज किए गए, इस प्रकार प्रदेश में अब कोरोना के कुल पाजिटिव आने वाले मामलों की संख्या 25436 हो गई है। आज सुशीला तिवारी एसटीएच में सात कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें से तीन लोग जिला चिकित्सालय रुद्रपुर से रेफर करके भेजे गए थे। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 348 हो गई। आज 473 कोरोना संक्रमितों ने महारी को हरा कर अपने घर को रुख किया। अब प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 7965 लोग कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में देहरादून आज भी नंबर एक पर रहा। यहां आज 241 कोरोना संक्रमित पाए गए। दूसरे स्थान पर आज नैनीताल रहा। यहां आज 142 कोरोना के नए मरीज पाए गए। उधम सिंह नगर में आज 118 मामले सामने आए। पौड़ी में आज 84 और हरिद्वार में 73 मामले सामने आए हैं। आज टिहरी में 41, उत्तरकाशी में 35, चंपावत में 19, रुद्रप्रयाग में 15, अल्मोड़ा में 13, चमोली में 12 और बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 7—7 मामले दर्ज किए गए।


आज प्रदेश में सात कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। सभी ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *