अल्मोड़ा न्यूज: नेपाली मजदूरों की कमी से बढ़ी दुश्वारियां, अब उठी सीमा पार आने की अनुमति की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोनाकाल के चलते अब नेपाली मजदूरों की कमी अखरने लगी है। इन मजदूरों की कमी के कारण व्यापारियों व टैंट व्यवसाईयों को बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अब इन व्यवसाईयों ने सरकार से नेपाली मजदूरों को सीमा पर प्रवेश की अनुमति देने की पुरजोर मांग उठा दी है। उन्होंने संयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
गुरुवार को जिले के सभी टेंट व्यवसाई और व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। जिसमें अवगत कराया है कि नेपाली मजदूरों की कमी के कारण टेंट व्यवसाय, ढुलान व व्यापार के कार्यों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। नेपाली मजदूर लॉकडाउन के कारण अपने मुल्क चले गए थे, मगर अब सीमा पर प्रवेश प्रतिबंधित होने से आ नहीं पा रहे। ज्ञापन में कहा है कि समस्या को देखते हुए नेपाली मजदूरों को सीमा पार आने की अनुमति दी जाए। यह भी कहा है कि नेपाली मजदूर सालों से यहां कार्य कर रहे है। इन्हें वापस आने दिया जाना चाहिए। ज्ञापन भेजने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, व्यापार मंडल की धौलछीना इकाई के अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, टेंट व्यवसाई पूरन अधिकारी, नंदन फर्त्याल, राजेंद्र पव्वा, गोविन्द बिष्ट, मनोज भंडारी, कंचन चौधरी आदि व्यवसायी शामिल रहे।