सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस ने नई पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठा दी है। कांग्रेसजनों की तरफ शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में कहा कि कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए करीब डेढ़ दशक पहले नई पेंशन योजना लागू की गई, लेकिन नई पेंशन योजना में कर्मचारियों व शिक्षकों का भविष्य उतना सुरक्षित नहीं हैं, जितना पुरानी पेंशन योजना में था। ज्ञापन में कहा है कि नई पेंशन योजना शेयर बाजार पर आधारित है, जिसका परिणाम सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा। यह ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक व सचिव दीपांशु पांडे आदि हस्ताक्षर है।
अल्मोड़ा न्यूज: कांग्रेस ने उठाई पुरानी पेंशन योजना के बहाली की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकांग्रेस ने नई पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठा दी है। कांग्रेसजनों की तरफ…