सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विवेकानन्द विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मंड्सलसेरा की छात्रा मेघा जोशी ने विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित आशु तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता (तरुण वर्ग) मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मेघा जोशी ने पहले संकुल स्तर पर,फिर जिला तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया,जिसके बाद उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में प्रथम आकर विद्यालय तथा राज्य का नाम रोशन किया है। मेघा जोशी इससे पहले भी कई बार भाषण प्रतियोगिता में जिले तथा राज्य स्तर पर अपना स्थान बना चुकी हैं, इस बार उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अब्बल सिंह तोपाल ने उन्हें बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दी।