हल्द्वानी। रामगढ़ के सोनीपत एस्टेट में रुके फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई और दीपक डोबरियाल सहित फिल्म क्रू के 23 लोगों का आज मेडिकल चेकअप किया गया। बाजपेयी का परिवार भी लॉक डाउन में यही फंस कर रह गया है। जबकि दीपक डोबरियाल अकेले ही यहां आए थे। मनोज ने बताया कि वे लॉक डाउन से पहले ही रामगढ़ पहुंच कर शूटिंग निपटा रहे थे कि अचानक लॉक डाउन घोषित हो जाने के कारण वे और उनके साथ वापस मुंबई नहीं लौट सके। उन्होंने कहा कि वे उन्हें इस बात का कतई रंज नहीं है। इस दौरान उन्हें प्रकृति को नजदीक से समझा है। उन्होंने चिकित्सकों का आभार जताते हुए कहा कि वे लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाने का मानवीय कार्य कर रहे है।
ब्रेकिंग हल्द्वानी : अभिनेता मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल समेत 23 का मेडिकल टेस्ट
हल्द्वानी। रामगढ़ के सोनीपत एस्टेट में रुके फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई और दीपक डोबरियाल सहित फिल्म क्रू के 23 लोगों का आज मेडिकल चेकअप किया…