Bageshwar News: मेडिकल कालेज 500 नाली भूमि चुनी, डीएम ने किया निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागेश्वर के गरूड़ में मेडिकल कालेज के लिए ग्राम पंचायत द्यौनाई के राजस्व गांव परीगांव में 500 नाली भूमि का डीएम विनीत कुमार…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर के गरूड़ में मेडिकल कालेज के लिए ग्राम पंचायत द्यौनाई के राजस्व गांव परीगांव में 500 नाली भूमि का डीएम विनीत कुमार ने विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने मेडिकल कालेज के लिए भूमि प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौके पर दिये।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेडिकल कालेज हेतु जो भूमि परीगॉव में 500 नाली चिन्हित की गयी है उसमें 200 नाली भूमि राज्य सरकार की व 300 नाली नाप भूमि है। जनप्रतिनिधि भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख बहादुर सिंह कोरंगा, क्षेत्र पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, सुनील दौसाद ने बताया कि मेडिकल कालेज हेतु परीगॉव उपयुक्त जगह है। मेडिकल कालेज बनने से बागेश्वर जनपद के साथ ही चमोली जनपद व अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट, चौखोटिया आदि क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के दोनों ओर नदियॉ भी है जिससे कालेज हेतु पेजयल की भी सुविधा होगी तथा सड़क भी बन चुकी है।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने भूमि की भू-वैज्ञानिक जॉच कराने व प्रस्ताव शीघ्र बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को मौके पर दिये। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने डंगोली के मेलाडुंगरी में बने हैलीपेड को हैलीपोर्ट के रूप में विस्तारित करने के लिए भी भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आरके पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, जनप्रतिनिधि महेश बिष्ट, घनश्याम जोशी, देवेन्द्र गोस्वामी, मंगल सिंह राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *