HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: एलआर साह रोड में स्कूल समय में हो रही समस्या...

ALMORA NEWS: एलआर साह रोड में स्कूल समय में हो रही समस्या की तरफ खींचा एसएसपी का ध्यान, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एलआर साह रोड में इनदिनों दुपहिया व चौपहिया वाहनों की आवाजाही से स्कूल समय में दुर्घटना की आशंका बनी है। इसी आशंका की ओर सामा​जिक कार्यकर्ता संजय कुमार पांडे व आशीष जोशी ने एसएसपी पंकज भट्ट का ध्यान खींचा है। उन्होंने एसएसपी से मुलाकात की और उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए स्कूल समय में सड़क में चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद रखने का अनुरोध किया।
उन्होंने ज्ञापन के जरिये एसएसपी को बताया कि एलआर साह रोड में एनटीडी से शिखर तिराहे तक सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक वन—वे व्यवस्था लागू है। दूसरी ओर सड़क जगह—जगह पर संकरी है। इसके बावजूज इस सड़क में वाहन तेज रफ्तार दौड़ रहे हैं। जिससे पैदल चलने वालों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही स्कूली बच्चों के​ लिए खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा है कि अब लगभग सभी विद्यालय खुल चुके हैं, जिससे सुबह स्कूल जाने व शाम छुट्टी होने के बाद स्कूली बच्चों की इस सड़क से काफी आवाजाही होती है। लेकिन दुपहिया व चौपहिया वाहनों का दौड़ने का सिलसिला भी जारी रहता है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह भी अवगत कराया है कि पहले सुबह—शाम स्कूल समय के दौरान इस सड़क में चौपहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी, मगर इधर ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने पूर्व की भांति इस सड़क पर स्कूल समय में सड़क में चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद रखने का अनुरोध एसएसपी से किया। इस पर एसएसपी श्री भट्ट ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को बताया कि इस बीच कुंभ मेला और सल्ट उपचुनाव के चलते फोर्स की कमी चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले महीने एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें लोगों से सुझाव लेकर समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments