सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांग्रेस पार्टी ने बागेश्वर प्रत्याशी रंजीत दास ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें जिले से महायोजना और प्राधिकरण जैसी बीमारी को समाप्त करने की बात की है। इसके अलावा जंगली जानवरों से किसानों को निजात दिलाने की बात को भी प्रमुखता से रखा है।
पार्टी कार्यालय में मंगलवार चुनाव प्रभारी डॉ. अजय पासवान, जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, चुनाव कार्यसमिति के अर्जुन भट्ट, गोकुल परिहार, भगवत रावल की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया गया। 35 प्रमुख बिदुओं का का घोषणा पत्र जारी करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बागेश्वर विधानसभा पिछले 15 साल से भाजपा के पास है। यहां की मूलभूत सुविधा आज भी कोसों दूर है। आधुनिक विकास में क्षेत्र लगातार पिछड़ रहा है। कौसानी में स्थापित चाय फैक्ट्री लंबे समय से बंद है उसे दोबारा स्थापित किया जाएगा। गरुड़ में बंद पॉलिटैक्निक को दोबारा खोला जाएगा।