करंट लगने से झुलसा बंदर, बीच सड़क बानर सेना का उत्पात, बमुश्किल किया रेस्क्यू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां आज उस वक्त अफरा—तफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब एक बंदर बिजली के पोल से करंट खाकर सड़क पर जा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां आज उस वक्त अफरा—तफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब एक बंदर बिजली के पोल से करंट खाकर सड़क पर जा गिरा। इस बीच दर्जनों की संख्या में बंदर वहां पहुंच गये। जिस कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया और आस—पास से गुजरने वालों पर बानर सेना हमले पर उतारू हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आक्रमक हो रहे बंदरों पर काबू पाया और ​झुलसे हुए बंदर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

मौके पर बंदर का रेस्क्यू करते वन दरोगा भुवन लाल व अन्य

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एलआरसाह रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के निकट लगे एक बिजली के पोल में करंट खाकर बंदर झुलस गया और सड़क पर गिर गया। इस बीच यहां बंदरों की भीड़ जमा हो गई। आस—पास से गुजर रहे लोगों पर अन्य बंदर झपटने लगे। जिस कारण सड़क में जाम लगने के से हालात पैदा हो गये। इस बीच किसी ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर वन दरोगा भुवन लाल और वन श्रमिक ललित कुमार मौके पर पहुंचे।

रेस्क्यू के दौरान करंट लगने से झुलसे बंदर की जान बचाने के दौरान वहां मौजूद अन्य बंदर लगातार हमला करने लगे। जिस कारण रेस्क्यू करने में काफी समय व्यतीत हो गया। वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से अन्य बंदरों को वहां से भगाया और झुलसे हुए बंदर का रेस्क्यू किया। इसके बाद इस बंदर को घायल अवस्था में एनटीडी स्थित रेस्क्यू सेंटर में छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *