अल्मोड़ाः गरुड़ाबाज में लगे शिविर से कई लोगों ने उठाया लाभ

कई समस्याओं का निस्तारण, योजनाओं की जानकारियां दीं बहुद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर का महरा ने किया शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सरकार का एक वर्ष पूर्ण…

कई समस्याओं का निस्तारण, योजनाओं की जानकारियां दीं

बहुद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर का महरा ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर ’एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के तहत आज विधानसभा जागेश्वर के तहसील गरुड़ाबाज परिसर में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा की अध्यक्षता में हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने सच्ची मंशा से जन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के शुभारंभ में स्कूली छात्राओं ने सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक मोहन सिंह महरा ने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा लोगों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई। जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि वर्तमान सरकार जनहित में कार्य करने वाली सरकार है और सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर राज्य का विकास कर रही है। उप जिलाधिकारी भनोली गोपाल सिंह चौहान ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि शिविर में आई शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए।

शिविर में मुख्यमंत्री राहत कोष से 13 लोगों को चेक बांटे गए। 06 चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को 27000 रुपए की धनराशि वितरित की गई। 12 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना ग्रामीण के प्रमाण पत्र दिए गए। उद्यान विभाग के माध्यम से 7 लोगों को वर्मी कंपोस्ट निर्माण हेतु 24997 रुपये अनुदान स्वरूप दिए गए। किसान सम्मान निधि के 52 लाभार्थियों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया और 15 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। समाज कल्याण द्वारा 29 पेंशन आवेदन प्राप्त किए गए। 11 दिव्यांग को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कृषि विभाग द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि उपकरण 5 लोगों को दिए गए। 19 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गई। शिविर में कुल 38 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित पंजीकृत हुई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी प्रकाश भट्ट, मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य देवकी देवी, डीके जोशी समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *