ब्रेकिंग न्यूज : छठ पूजा के रोज अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर कई किमी लंबा जाम

⏩ भारी फजीहत, सड़क पर रेंगते रहे यात्री वाहन ⏩ भवाली, रातीघाट, गरमपानी, नैनीपुल, चोपड़ा में कई बार फंसे यात्री वाहन सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/गरमपानी छठ…

⏩ भारी फजीहत, सड़क पर रेंगते रहे यात्री वाहन

⏩ भवाली, रातीघाट, गरमपानी, नैनीपुल, चोपड़ा में कई बार फंसे यात्री वाहन

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/गरमपानी

छठ पूजा के चलते आज अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर जगह-जगह जाम का झाम देखने को मिला और यात्री वाहन रेंगते हुए नजर आये। मुख्य रूप से भवाली, रातीघाट, गरमपानी, नैनीपु, चोपड़ा आदि में जबरदस्त जाम देखने को मिला।

कैंचीधाम से पाडली तक, जहां पुलिया निर्माण का काम चल रहा है वहां भी जाम की स्थिति देखने में आई। जाम में फंसे यात्रियों ने सीएनई को बताया कि भवाली, रातीघाट, गरमपानी आदि इलाकों में लगभग 20 किमी तक का लंबा जाम देखा गया। वाहन सड़क पर चलने की बजाए रेंगते नजर आ रहे थे। गरमपानी में जाम की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर दिखाई दी। यहां सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

वहीं, सीएनई संवाददाता के अनुसार कैंचीधाम से पाडली तक करीब डेढ़ घंटा जाम लग गया। जिसमें वाहन चालकों और यात्रियों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि पाडली से नीचे की तरफ, जहां पुलिया निर्माण हो रहा है, वहां बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे दिखाई दिये। वहीं, आधा घंटे के लिए नैनीपुल, चोपड़ा में भी लंबा जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मार्ग को वन वे करके जाम खुलवाया। इस दौरान यात्री वाहनों को बारी-बारी से एक तरफ के लिए आगे की ओर रवाना किया गया। पुलिस कांस्टेबल गोपाल सिंह बिष्ट व प्रेम कुमार ने जाम को खुलवाने के लिए काफी मशक्कत की।

इधर बताया जा रहा है कि पहले दीपावली पर्व और आज रविवार को छठ पूजा के चलते कैंची धाम में भी भारी भीड़ उमड़ी थी। यह भी जाम की एक वजह बन गया। ज्ञात रहे कि अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी मार्ग पर निरंतर वाहनों का दबाव बड़ता जा रहा है। विगत दिनों हुई बारिश के बाद पूर्व से ही कई स्थानों पर मार्ग की हालत सही नहीं है। वहीं, कई स्थानों पर सड़क पर निर्माण व रखरखाव कार्य भी चल रहा है। ऐसे में त्योहारों के मौके पर सबसे अधिक समस्या उत्पन्न हो जाती है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रानीखेत आदि से गुजरने वाले नियमित यात्री वाहनों के अतिरिक्त त्योहारों के मौके पर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी काफी संख्या में पर्यटक पहाड़ को आते हैं। जिस कारण जाम का झाम झेलना पड़ता है। इसके अलावा आज छठ पूजा का भी पर्व था। जिसको लेकर हल्द्वानी में रूट डायवर्ट भी करना पड़ा। यह भी एक जाम की वजह बना। बहुत से लोग पहाड़ों से दीपावली की छुट्टी के बाद घर भी लौट रहे हैं। जिस कारण सड़क मार्ग पर यात्री वाहनों का काफी दबाव इन दिनों देखने में आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *