Bageshwar: ढोल—नगाड़ों के साथ आवाज उठाकर मांगा कांडा ब्लाक

— नुमाइश मैदान में डीएम को सौंपा ज्ञापन, आरपार की लड़ाई की धमकी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकांडा को विकासखंड का दर्जा देने की मांग को लेकर…

— नुमाइश मैदान में डीएम को सौंपा ज्ञापन, आरपार की लड़ाई की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांडा को विकासखंड का दर्जा देने की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद हो चले हैं। ग्रामीणों ने राज्य स्थापना दिवस पर संकल्प लिया कि वे कांडा को विकासखंड का दर्जा दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। ग्रामीण नुमाइश मैदान पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व सांसद को ज्ञापन भेजकर विकास खंड का दर्जा दिए जाने की मांग की।

वर्ष 1956 में कांडा नाम से स्वीकृत विकासखण्ड के आज तक मूर्त रूप नहीं ले सका। इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांडा को विकासखंड का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। एडवोकेट गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में नुमाइश मैदान उन्होंने ढोल नगाणों के साथ प्रदर्शन किया तथा कांडा को विकास खंड का दर्जा दिलाने तक संघर्ष का संकल्प लिया। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी अनुराधा पाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा व कांडा को शीघ्र विकास खंड का दर्जा दिलाए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से कांडा को विकास खंड का दर्जा दिए जाने की मांग की जाती रही है परंतु किसी सरकार ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। जिससे ग्रामीणों को बागेश्वर व कपकोट क्षेत्र के विकास खंड में जाना पड़ता है। इस दौरान दरवान धपोला, आलम मेहरा, वीरेंद्र नगरकोटी, दीप कांडपाल, सविता नगरकोटी, आनंद धपोला, सुरेंद्र माजिला, गुंसाई सिंह धपोला आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को शासन तक पहुंचाएंगी तथा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *