हल्द्वानी न्यूज : विकासखंड हल्द्वानी के प्रधान अध्यापकों की वेबिनार, पढ़िए क्या होगा शिक्षा विभाग में नया

हल्द्वानी। खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने वेबिनार के माध्यम से हल्द्वानी ब्लाक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा…

हल्द्वानी। खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने वेबिनार के माध्यम से हल्द्वानी ब्लाक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें शिक्षकों की ऑनलाइन शिक्षण की स्थिति, विद्यालय में बच्चों को वर्कशीट वितरण, वर्कशीट का मूल्यांकन, विभिन्न शैक्षिक एप जैसे- दूर दर्शन,दीक्षा, स्वंमप्रभा,ज्ञानदीप आदि से डाउनलोड शैक्षिक सामग्री को बच्चों को उपलब्ध कराई जाने की स्थिति, प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों द्वारा अपने अपने विषय से संबंधित वर्कशीट का निर्माण, वर्कशीटो को बच्चों को वितरण की स्थिति, अकादमिक कैलेंडर के अनुरुप बच्चों का पाठ्यक्रम की पूर्ति,ब्लॉक संसाधन समूह द्वारा उपलब्ध कराई गयी वर्कशीट का वितरण, मूल्यांकन, विद्यालय में प्रत्येक बच्चे तक विभाग से प्राप्त गतिविधि पुस्तिका की उपलब्धता व बच्चे को प्राप्ति की स्थिति, विद्यालय प्रबंधन समिति गठन की समीक्षा, विद्यालय में पुस्तकालय, पुस्तक बैंक की उपयोगिता, अकादमिक कैलेंडर के अनुसार सीखने के प्रतिफलो के अनुरूप विभिन्न विषयों पर समीक्षात्मक बैठक की गयी।

प्रधान अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बच्चे तक प्रत्येक शिक्षक की पहुंच अनिवार्य रूप से हो तथा तैयार शिक्षक स्वयं भी वर्कशीट को निर्मित कर बच्चों को वितरित करे और उसे मूल्यांकन भी किया जाए तथा इनका रिकॉर्ड विद्यालय अभिलेख में रखा जाए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल द्वारा उपलब्ध कराए गए अकादमिक कलैन्डर के अनुरुप पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के भी निर्देश विकासखंड के प्रधान अध्यापकों को दिये।

साथ ही मिश्र द्वारा प्रधान अध्यापको को निर्देश दिये कि समस्त प्रधान अध्यापकों अपने स्टाफ ,समाज,अभिभावकों,विद्यालय प्रबन्धन समिति एवं बच्चो से सामंजस्य स्थापित करते हुए वैश्विक महामारी काल में भी बच्चों को निरंतर संपर्क बनाए रखें और निर्धारित पाठ्यक्रम की पूर्ति हेतु वर्कशीट, ऑनलाइन शिक्षण व अन्य माध्यम से लगातार शिक्षक कार्य करते रहें ,ताकि बच्चा शिक्षा की मुख्य धारा से जुडा रहेगा व बच्चे को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर स्वंम उनसे एवं ब्लाक में गठित संदर्भ समूह से संपर्क कर उसका समाधान कराया जा सकता है।

मिश्र द्वारा प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए के कि प्रत्येक अध्यापक प्रत्येक दिवस अनिवार्य रूप से 5 छात्रों से फोन से संपर्क स्थापित करें, वर्कशीट को कोविड -19 के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वितरित करेगें, बच्चों के पास अनरॉयड फोन न होने की दशा में बच्चे को कॉपियाँ उपलब्ध कराई जाए, समय- समय पर विद्यालय परिसर की भी सफाई की जाती रहे, मोबाइल, टीवी,वर्कशीट, दूरदर्शन आदि के माध्यम से लगातार बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा रखा जाए।

अभिभावको के द्वारा विद्यालय से टीसी मांगने पर तत्काल अभिभावकों को टीसी उपलब्ध करा दी जाए ,एसएससी का गठन/ पुनर्गठन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किया जाए आदि अनेको दिशा निर्देश दिये गये तथा शिक्षको द्वारा उठाये गये सवालों मे जवाब व समाधान भी किया गया ।आज का वेविनार दो चरणों में प्रथम चरण प्रातः 11बजे से साढ़े बारह तक तथा द्वितीय चरण दोपहर साढ़े 12 अजे से 20 बजे संपन्न हुआ, आज के बेविनार में विकासखंड -ह्ल्द्वानी के 140 प्राथमिक व 32 जूनियर हाईस्कूलों के प्रधान अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

आज की बैविनार में मुख्य रुप से डिकर सिंह पडियार, राजेंद्र सिंह चौहान, आशा दर्मवाल, कमला ओली,अर्चना वर्मा, मधु चौहान, हेमलता, मदन सिंह वर्थवाल,खीमेश भट्ट,दीक्षा जोशी,गणेश साहू,दयाकृष्ण,डा. वीना पाठक,हेमलता पाण्डे,हरीश बिष्ट,निष्ठा कब्डाल, डा. रेखा मिश्रा, मीना प्रकाश,बसन्ती लोहनी,हरेन्द्र पडियार,मुन्नी जोशी,पुष्पा अधिकारी,मुकेश फुलारा,तुलसी दुर्गापाल, विद्यावती असगोला,विनोद जोशी,पनी राम, मनोहर लाल, सहित विकास खण्ड हल्हानी के प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों के प्रधान अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *