नारायण सिंह रावत
सितारगंज । विधायक सौरभ बहुगुणा के नजीदीकी माने जाने वाले मंडी समिति अध्यक्ष अमरजीत कटवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को स्वयं आइसोलेट होने की सलाह दी है।
इसके अलावा आज सितारगंज में सात अन्य लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक हेल्थ वर्कर भी है। जबकि तीन लोग पुराने कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं।