HomeUttarakhandAlmoraशानदार प्रदर्शन: अल्मोड़ा पुलिस के महेश ले आए गोल्ड, तो ऋतु ने...

शानदार प्रदर्शन: अल्मोड़ा पुलिस के महेश ले आए गोल्ड, तो ऋतु ने झटका सिल्वर मेडल, जिले का नाम रोशन करने पर एसएसपी ने बधाई

— 20वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रूद्रपुर में आयोजित 20वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय प्रतिस्पर्धाओं में अल्मोड़ा पुलिस के कांस्टेबिलों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल झटककर जिले का नाम रोशन किया है। 06 खिलाड़ियों ने 01 गोल्ड, 01 सिल्वर व 04 ब्रांज मेडल जीते हैं।

मालूम हो कि 09 से 11 अक्टूबरर, 2021 तक 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में 20वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी ताइक्वॉडो, वुशु, जूडो, जिमनास्टिक व कराटे क्लस्टर प्रतिस्पर्धाएं चलीं। इसमें टीम मैनेजर/प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन अल्मोड़ा जीतेन्द्र पाठक एवं टीम कोच/ हेड कांस्टे​बल अनवर अहमद के पर्यवेक्षण में अल्मोड़ा पुलिस टीम ने हिस्सा लिया। जहां टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक गोल्ड, एक सिल्वर व 04 ब्रांज मेडल झटके। अल्मोड़ा टीम में शामिल
कांस्टेबिलों के बेहतर प्रदर्शन पर एसएसपी पंकज भट्ट ने खिलाड़ियों को बधाई प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ये रहे मेडल विजेता

● कांस्टेबिल महेश पंचपाल ने वुशु (70 किग्रा वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल।
● महिला कांस्टेबिल ऋतु कोरंगा ने जूडो (052 किग्रा वर्ग) में दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल।
● कांस्टेबिल सूरज धामी ने जुडो (73 किग्रा वर्ग) में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉज मेडल।
● महिला कांस्टेबिल मनीषा रावत ने वुशु (60 किग्रा वर्ग) में तृतीय रहकर ब्रॉन्ज मेडल।
● कांस्टेबिल मनोज मेहरा ने जुडो (81 किग्रा वर्ग) में तीसरे स्थान पर रहकर ब्रान्ज मेडल।
● महिला कांस्टेबिल लता रावत ने जुडो (48 किग्रा वर्ग) में तृतीय रहकर ब्रॉन्ज मेडल।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments