लोहाघाट। सामाजिक कार्यकत्री रीता गहतोड़ी ने लोहाघाट के एसडीएम आर सी गौतम को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि लॉक डाउन की अवधि में राशन की दुकानों पर महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड की उपलब्धिता भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा है कि वे महिलाओं को सैनेटरी पैड की उपयोगिता के बारे में कई वर्षों से जागरूक कर रही हैं। इधर लॉक डाउन के कारण महिलाओं को बाजार में सैनेटरी पैड नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि राशन डिपो में सैनेटरी पैड रखे जाएं ताकि महिलाओं को यह आवश्यक वस्तु सहजता से उपलब्ध हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here