चमोली। चमोली जिले में भारत-तिब्बत सीमा के पास नीती गांव में चीन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक ग्रामीण का कहना है, “हमें गलवान घाटी में अपने सैनिकों की जान जाने के बारे में सुनकर पीड़ा हुई। हम किसी भी स्थिति में भारतीय सेना की सहायता करने के लिए तैयार हैं।” भारतीय सीमा पर स्थित इस गांव में लोगों का पड़ोसी देश के विरोध में उतरना साबित करता है कि सीमांत क्षेत्र के लोगों में भी चीन के खिलाफ गुस्सा है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित गांव नीती के ग्रामीणों ने की चीन के खिलाफ नारेबाजी
चमोली। चमोली जिले में भारत-तिब्बत सीमा के पास नीती गांव में चीन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चीन के खिलाफ…