BageshwarUttarakhand
Bageshwar: आकाशीय बिजली गिरी, महिला गंभीर घायल और 10 बकरियों की मौत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की तहसील कपकोट के ग्राम सीरी में सोमवार की देर सांय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी, जबकि 10 बकरियों को मौत हो गयी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सोमवार को ग्राम सीरी निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र बालो सिंह व बंसती देवी पुत्री बालो सिंह अपने मवेशियों को जंगल से चराकर घर को ले जा रहे थे कि अचानक गाँव व जंगल के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि बसंती देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों द्वारा घायल बसंती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।