धारी में सरकारी जमीन से बेदखल करने की कार्रवाई रोकने की मांग को लेकर भेजा सीएम को पत्र

धारी। तहसील के अंतरगत आने वाले ग्राम पंचायत के प्रधानों व अन्य जन प्रतिनिधियों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर परगना क्षेत्र में…

धारी। तहसील के अंतरगत आने वाले ग्राम पंचायत के प्रधानों व अन्य जन प्रतिनिधियों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर परगना क्षेत्र में इन दिनों चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को बंद करने और गरीब व छोटे व्यवसायियों को पट्टे पर जमीन देने का आग्रह किया है।

पत्र में कहा गया है कि धारी परगना क्षेत्र में इन दिनों प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। इसके तहत काबिज काश्तकारों व सड़क के किनारे अस्थाई दुकाने लगाने वाले छोटे व्यवसायियों को वहां से खदेड़ा जा रहा है। कई निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं। जन प्रतिनिधियों ने कहा है कि कोरोना काल में किसानों व छोटे व्यवसायियों की आर्थिकी दयनीय हो चली है ऐसे में सरकार को चाहिए कि उन्हें अपना व्यवसाय चलाने के लिए उक्त स्थानों पर काम करने दे।

उनका कहना है कि पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने काबिज किसानों व व्यवसायियों को इन जमीनों पर उनका मालिकाना हक देने की प्रकिया शुरू की थी। लेकिन यह प्रक्रिया अब रूक गई है। इस प्रक्रिया को दोबारा शुरू कराने के लिए भी सीएम से आग्रह किया गया है।

पत्र में कनिष्ठ प्रमुख धारी कृपाल मेहता, रिया की ग्राम प्रधान रेखा आर्या, भाकृस के जिला अध्यक्ष खुशाल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, राजेंद्र प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुनी गांव श्रवण कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव सिंह नयाल, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा, प्रधान विनोद कुमार, देवेंद्र चंद्र, वेद प्रकाश, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूव्र प्रधान ललित मोहन आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *