Almora : राष्ट्रीय जन सेवा समिति व अल्मोड़ा पुलिस ने पेश की बड़ी मिसाल, लावारिस का किया दाह संस्कार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा समाज सेवा को समर्पित राष्ट्रीय जन सेवा समिति व अल्मोड़ा पुलिस ने एक ऐसे शव का दाह संस्कार किया, जिसको अग्नि देने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

समाज सेवा को समर्पित राष्ट्रीय जन सेवा समिति व अल्मोड़ा पुलिस ने एक ऐसे शव का दाह संस्कार किया, जिसको अग्नि देने के लिए कोई मौजूद नहीं था। यह एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव था जिसके साथ अंतिम संस्कार के लिए कोई परिजन मौजूद नहीं थे।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को एक वृद्ध नेपाली व्यक्ति जय बहादुर पुत्र नरपति निवासी नेपाल उम्र 60 वर्ष का शव केमू स्टेशन के पास लावारिश हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस बीच राष्ट्रीय जन सेवा समिति द्वारा वाहन उपलब्ध कराते हुए मृतक के शव को घाट तक ले जाया गया। जिसके बाद वहां पुलिस टीम एवं राष्ट्रीय जन सेवा संस्थान द्वारा उक्त मृतक का विधि विधान से दाह संस्कार करवाया गया। इस अभियान में समाजसेवी व नगर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स के स्वामी प्रकाश रावत ने अहम भूमिका निभाई। इधर तमाम लोगों ने एक लावारिस शव का दाह संस्कार करने के लिए जन सेवा समिति व अल्मोड़ा पुलिस का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *