हरिद्वार ब्रेकिंग: विधायक चैपिंयन के पिता को उनके दो पूर्व कर्मचारियों ने लगाया दो करोड़ 44 लाख का चूना

हरिद्वार। जिले की खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दबंग भाजपा विधायक के पिता को उनके ही दो पूर्व कर्मचारी दो करोड़ 44 लाख रूपये का चूना…




हरिद्वार। जिले की खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दबंग भाजपा विधायक के पिता को उनके ही दो पूर्व कर्मचारी दो करोड़ 44 लाख रूपये का चूना लगा गए। विधायक के पिता ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

देहरादून न्यूज: कोमा से हो गया कोरोना, आठवें दिन हो सका मृतक का अंतिम संस्कार

हल्द्वानी : कल सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मुखानी ब्लडबैंक में लगेगा रक्तदान शिविर

दरअसल खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पिता नरेंद्र सिंह की लंढोरा में कई दुकानें हैं। लंढौरा निवासी अजय अग्रवाल और उसका भाई संजय अग्रवाल उनकी संपत्तियों की देखभाल करीब 20 सालों से कर रहे हैं। अब नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि अग्रवाल बंधु काफी समय से दुकानों मिलने वाले किराये में हेराफेरी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई व्यक्तियों को किराए पर दुकान देने के नाम पर करोड़ों रुपए का कमीशन लिया। जिसकी जानकारी अब जाकर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पिता को लग सकी है।

आज सुनिए महाबीर रवाल्टा की कहानी प्रतिशोध, हिला कर रख देगी आपको

नरेंद्र सिंह का कहना है कि हाल ही में हिसाब किताब करने पर पता चला कि अग्रवाल बंधुओं ने उन्हें कुल दो करोड़ 44 लाख 12 हजार रूपये का चूना लगाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों पूर्व कर्मचारियों ने बाद में विधायक चैंपियन के सामने आश्वासन दिया था कि वह रुड़की और अन्य जगह पर स्थित संपत्तियां उनके नाम कर देंगे, लेकिन आरोप है कि इसके बावजूद वे अपने वायदे से मुकर गए। अब वे नरेंद्र को धमकियां दे रहे हैं। इस मामले में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के पिता कुंवर नरेंद सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

देहरादून न्यूज: आ गया नरेंद्र सिंह नेगी के बेटे कविलाज नेगी का पहला सोलो गीत ’मैमा न पूछा…’ मधुर कंठ, अच्छे बोल, मीठा संगीत और बढ़िया अभिनय


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *