जाओ मित्र, अंतिम सलाम ! स्व. नितिन सिंह राणा को नैनीताल पुलिस ने दी सलामी

⏩ शोकाकुल घड़ी, राजकीय सम्मान के साथ गृह क्षेत्र भिजवाया पार्थिव शव सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी बीते दिवस सड़क हादसे में असमय ही काल का ग्रास…

⏩ शोकाकुल घड़ी, राजकीय सम्मान के साथ गृह क्षेत्र भिजवाया पार्थिव शव

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

बीते दिवस सड़क हादसे में असमय ही काल का ग्रास बने उत्तराखंड पुलिस की अग्निशमन व आपत सेवा में तैनात जवान फायरमैन नितिन सिंह राणा को आज जवानों ने फायर सर्विस स्टेशन हल्द्वानी में अंतिम सलामी दी। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद उधम सिंह नगर नानकमत्ता भिजवाया गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड पुलिस की अग्निशमन एवं आपात सेवा में तैनात जवान फायरमैन नितिन सिंह राणा, जो फायर स्टेशन हल्द्वानी मैं तैनात थे। गत दिवस 27 मई 2022 की देर शाम लगभग 9:15 बजे फायर स्टेशन हल्द्वानी से कैंप कार्यालय हल्द्वानी के लिए विशेष वाहक के रूप में कार्यालय डाक लेने हेतु रवाना हुए थे। आरक्षी फायरमैन अपने दो निजी मित्रों/रिश्तेदारों के साथ उनके निजी वाहन से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। जिस दौरान फायर स्टेशन हल्द्वानी से लगभग 300 मीटर आगे बरेली रोड हौंडा शोरूम के पास तीव्र मोड़ के कारण उनका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। जिसमें फायरमैन नितिन सिंह राणा एवं उनके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस की मदद से जिन्हें निकटतम सुशीला तिवारी अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया, जहां उपचार के दौरान आरक्षी फायरमैन नितिन सिंह राणा की मृत्यु हो गई तथा गंभीर रूप से घायल इसके दो अन्य साथी हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। आरक्षी फायरमैन स्व. नितिन सिंह राणा के पार्थिव शरीर को आज क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी सहित अधिनस्थ फायर सर्विस के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा फायर सर्विस स्टेशन हल्द्वानी में अंतिम रूप से सलामी दी गई। साथ ही राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद उधम सिंह नगर नानकमत्ता भिजवाया गया। इस शोकाकुल घड़ी में संपूर्ण नैनीताल पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *