बागेश्वर: भूमि काटी लेकिन मुआवजा नहीं मिला, ग्रामीण खफा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कठपुड़िया जन संघर्ष समिति की यहां आयोजित बैठक में सड़क निर्माण में कटी भूमि का मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है।…

भूमि काटी लेकिन मुआवजा नहीं मिला, ग्रामीण खफा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कठपुड़िया जन संघर्ष समिति की यहां आयोजित बैठक में सड़क निर्माण में कटी भूमि का मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। जल्द मुआवजा नहीं मिलने पर चुनाव के बाद आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही कठपड़ियाछीना में सोलर पंप नहीं लगने पर भी चिंता जताई है।

कठपुड़ियाछीना में सोमवार को आयेाजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ग्राम नायल बिनौला तथा सिमतोली में सड़क निर्माण के लिए जमीन काटी गई, लेकिन अभी तक किसानों को उसका मुआवजा तक नहीं दिया गया है। किसान विभागों के चक्कर काटते-काटते परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। वक्ताओं ने आईटीआई के लिए जमीन उपलब्ध कराने में जिलाधिकारी ने अहम भूमिका निभाई है। उनके प्रति आभार जताया है। जल्द ही अन्य ट्रेड भी चलाने की मांग की है। पानी की समस्या दूर करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से सोलर पंप लगाने की मांग कर रहे हैं। अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। छानी का स्वास्थ्य केंद्र का भी उच्चीकरण की मांग प्रमुखता से उठाई। इस मौके पर शंभू मिश्रा, एनके मिश्रा, खीम सिंह नेगी, शंकर मिश्रा, जगमोहन मेहता, उर्मिला मिश्रा, दया मिश्रा व प्रेम राम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *