लालकुआं : यशपाल आर्य ने किया बिन्दुखत्ता का दौरा, ली हर घर नल से जल योजना की जानकारी

सीएनई रिपोर्टर लालकुआं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने आज बिन्दुखत्ता क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उनके समर्थकों ने…




सीएनई रिपोर्टर

लालकुआं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने आज बिन्दुखत्ता क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

यहां बिंदुखत्ता पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र सरकार सरकार द्वारा संचालित की जा रही हर घर नल से जल योजना की जानकारी ली इस दौरान उनके समर्थकों एवं क्षेत्रवासियों ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना का लाभ बिंदुखत्ता की जनता को नहीं मिल रहा है। क्योंकि अधिकारी इस क्षेत्र को वन भूमि बताकर योजना का लाभ नहीं दिए जाने की बात कह रहे हैं।

जिस पर आर्या ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कहा कि वह पूरे मामले पर क्षेत्र के शिष्टमंडल के साथ दिल्ली जाकर केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात करेंगे एवं उनसे प्रदेश सरकार को पत्राचार करवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए वह हर हद तक जाने को तैयार हैं क्योंकि यह केंद्र की एक जन कल्याणकारी योजना है एवं पानी लोगों की मूलभूत जरूरतों में से एक है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता इसके लिए देहरादून से दिल्ली तक लड़ेंगे।

Big Breaking : ​फिर चर्चा में नशा मुक्ति केंद्र, इस बार 12 लड़के खिड़की तोड़ हुए फरार

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री जीवन आर्य ने कहा कि वह केंद्र सरकार की योजना हर घर नल से जल सभी खत्ता वासियों के घरों में देखना चाहते हैं मगर वन अधिनियम के तहत अड़ंगा लग जाता है उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता की बसासत हुए 60 से 70 वर्षों का समय बीत चुका है मगर आज तक किसी ने केंद्र एवं राज्य की योजनाओं को क्षेत्र तक पहुंचाने की सुध तक नहीं ली।

बड़ी खबर (उत्तराखंड) : कुमाऊं में डेंगू की दस्तक, यहां मिला पहला मामला

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य तत्काल प्रभाव से अपने संज्ञान में लिया और इसके निस्तारण के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक क्षेत्रवासियों की बात पहुंचाने को कहा है इसके लिए यशपाल आर्य का वह एवं क्षेत्र के समस्त जनता उन का तहे दिल से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है उन्होंने दो टूक में कहा है कि वह खत्ता वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए दिन-रात एक कर देंगे एवं देहरादून से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगानी पड़े तो उसके लिए भी पीछे नहीं हटेंगे। जिसके बाद समर्थकों एवं बिंदुखत्ता वासियों ने यशपाल आर्य को भारी जन समर्थन देने की बात कही है।

उत्तराखंड : यहां सड़क पर आ गया पूरा पहाड़, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखें विडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *