Almora: इस बार आयोजित होगा ‘हरेला उत्सव’, एक स्प्ताह चलेगा

— सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की प्रेरक पहल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में स्थापित हरेला पीठ द्वारा इस वर्ष ‘हरेला उत्सव’ आयोजित किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रहा हरेला उत्सव हरेला पीठ एवं यूसर्क के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इसे उपयोगी व सार्थक बनाने की तैयारियों के सिलसिले में कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। मालूम हो कि विश्वविद्यालय में कुलपति की पहल पर स्थापित हरेला पीठ का लक्ष्य लोक संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण एवं पारंपरिक ज्ञान का संरक्षण करना है।
बैठक में कुलपति प्रो. भंडारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हरेला पीठ द्वारा 16 से 22 जुलाई, 2022 तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने इसके तहत ऐसे पौधों लगाने पर जोर दिया, जो वातावरण को अनुकूलित करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, टिश्यू कल्चर, पौधरोपण, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओं का संचालन हो। इसके साथ ही परंपरागत कृषि के संरक्षण, नर्सरी प्लांट्स डेवलपमेंट्स को लेकर कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी। उन्होंने इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में कुलसचिव डॉ. डीएस बिष्ट , हरेला पीठ के संयोजक प्रो. अनिल कुमार यादव, डॉ. बलवंत कुमार, डॉ. ममता असवाल, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, विपिन जोशी, कैलाश छिमवाल, डॉ. ललित जोशी, गोविंद मेर उपस्थित रहे।