Breaking NewsCovid-19DehradunUttarakhand
उत्तराखंड ब्रेकिेंग : सरकार ने निर्धारित किया निजी लैबों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट का रेट, अधिकतम 719 रुपये में होगी जांच

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 जांच को निजी लैबों के लिए सराकरी दर निर्धारित कर दी है। अब निजी लैब एंटीजन टेस्ट की दरें स्वयं निर्धारित नहीं कर सकेंगे। अब इन लैबों में 719 रुपये में रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जा सकेगा।सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी द्वारा जारी आदेश में कोविड-19 के टेस्ट करने वाली प्रयोगशालाओं में अब अधिकतम 719 में यह टेस्ट कराया जाएगा ।

इसके अलावा निजी प्रयोगशालाओं के सभी परीक्षण के पश्चात आईसीएमआर के पोर्टल पर इसकी रिपोर्ट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्टेट सर्विलेंस अधिकारी को भी रिपोर्ट की एक प्रति उपलब्ध करानी होगी और सरकार के इस आदेश के उल्लंघन पर महामारी अधिनियम अट्ठारह 1897 और उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 के संगत प्रावधानों के उल्लंघन के होने पर कार्रवाई की जाएगी।