प्रतिभा का कमाल, भागीरथी उत्सव में अल्मोड़ा की लावण्या का धमाल

✍️ हरिद्वार में कृष्णप्रिया महोत्सव में कई प्रतिभागियों पछाड़ बनाया पहला स्थान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः समाज में अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं की कमी नहीं है।…

प्रतिभा का कमाल, भागीरथी उत्सव में अल्मोड़ा की लावण्या का धमाल

✍️ हरिद्वार में कृष्णप्रिया महोत्सव में कई प्रतिभागियों पछाड़ बनाया पहला स्थान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः समाज में अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा भी प्रतिभाओं की धनी है और असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन कर यहां की अनेक प्रतिभाएं खुद को साबित कर जिला व देश-प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं और नई प्रतिभाएं उभरकर आगे आ रही हैं। ऐसी प्रतिभाओं में अल्मोड़ा के शैल क्षेत्र के युवा व्यापारी दिनेश मठपाल व गीता मठपाल की 13 वर्षीया बेटी लावण्या मठपाल भी शुमार है। जो मूल रूप में जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के धरमगांव के मूल निवासी हैं। इस नन्ही बेटी ने पिछले एक माह से भी कम समय में अपने कथक नृत्य का शानदान हुनर प्रदर्शित कर दो बड़े खिताब जीते और अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है।

लावन्या मठपाल ने अल्मोड़ा के बीयरशिवा स्कूल ने पहली से आठवीं तक की शिक्षा पाई है और वर्तमान में वह सेन्ट जोसफ स्कूल लखनऊ में नवीं की छात्रा है। साथ ही वह संस्कृत महाविद्यालय लखनऊ से नृत्य कला का प्रशिक्षण ले रही हैं। कृष्णाप्रिया कथक केन्द्र हरिद्वार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृष्णाप्रिया महोत्सव-भागीरथी उत्सव में उसने जूनियर वर्ग के एकल नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और देश के विभिन्न क्षे.ों से आए कलाकारों को पछाड़ कर लावण्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। देश के प्रख्यात कथक नृतक स्व. बिरजू महाराज के छोटे भाई सुप्रसिद्ध कथक गुरू पंडित कृष्ण मोहन प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रहे। उन्होंने लावन्या के नृत्य प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसे एक पुरस्कृत किया और भविष्य में एक बड़ा कलाकार होने का आर्शीवाद दिया। कृष्णा प्रिया कथक केन्द्र की निदेशक उपासना तिवारी ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

लावण्या की इस उपलब्धि पर उनकी उनके दादा प्रेम बल्लभ मठपाल व दादी भगवती मठपाल ने मूल गांव में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। लावन्या की सफलता पर अल्मोड़ा जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एड. केवल सती, पूर्व व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, महिला कल्याण संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, सचिव पुष्पा सती, डे केयर अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, सभासद अमित साह मोनू, विक्रम साह, विनय पाण्डेय, दिनेश दानी, नारायण बिष्ट, महेन्द्र रावत, प्रधान शैल हरेन्द्र शैली आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *