लालकुआं : निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन चौहान की नाराजगी कहीं पड़ ना जाये भाजपा पर भारी, पढ़े क्या है मामला

लालकुआं। लालकुआं में भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने वाली सूची में जिनका नाम गिना जाता है ऐसे नेता पवन चौहान को आखिर पार्टी आलाकमान…

लालकुआं। लालकुआं में भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने वाली सूची में जिनका नाम गिना जाता है ऐसे नेता पवन चौहान को आखिर पार्टी आलाकमान ने तवज्जो क्यों नहीं दी और क्यों लंबे समय से उनकी अनदेखी की जाती रही यह तो समझ से परे है मगर निर्दलीय ताल ठोक कर सभी को चौंकाने वाले पवन चौहान ने अब कदम पीछे हटाने से साफ मना कर दिया है। News WhatsApp Group Join Click Now

उन्होंने स्पष्ट किया है कि पार्टी आलाकमान से पूछकर उन्होंने पर्चा दाखिल नहीं किया इसलिए वह किसी के मान मनव्वल के बाद भी अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे। पवन चौहान के इतिहास पर नजर डालें तो वह पूर्व में नगर पंचायत के इकलौते भाजपा पृष्ठभूमि वाले चेयरमैन रहे हैं जिसके बाद उनकी धर्मपत्नी अरुणा चौहान भाजपा के टिकट पर नगर पंचायत की चेयरपर्सन बनी उसके बाद जिताऊ कैंडिडेट होते हुए भी पवन चौहान को चेयरमैन का टिकट नहीं दिया गया और उसके बाद सीट ही रिजर्व हो गई।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडर, आप भी देखें

विदित रहे कि लालकुआं नगर पंचायत में पवन चौहान और उनकी पत्नी के अलावा कोई भी भाजपा या भाजपा पृष्ठभूमि चेयरमैन नहीं बन सका है। इसके साथ ही पवन चौहान 2012 के विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वाले नेता रह चुके हैं और 2017 में भी उन्होंने दावेदारी की थी मगर पार्टी आलाकमान ने उन्हें आश्वस्त किया की अगली बार उन्हें टिकट दिया जाएगा ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी आलाकमान से टिकट मिलने की सकारात्मक उम्मीद थी।

मगर पार्टी आलाकमान ने सिटिंग विधायक का टिकट काटते हुए भी पवन चौहान को टिकट नहीं दिया बल्कि भाजपा के बागी जो एक माह के अंतराल में ही पार्टी में वापस शामिल हुए डॉ. मोहन बिष्ट को टिकट दिया गया। जिससे पवन चौहान की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया।

Uttarakhand Breaking : सड़क किनारे पेड़ पर लटकी मिली लाश, शिनाख्ती में जुटी पुलिस

इतना ही नहीं लंबे समय से कद्दावर भाजपा नेता रहे पवन चौहान को पार्टी आलाकमान द्वारा लगातार अनदेखी की जाती रही उन्हें प्रचंड बहुमत की सरकार में दर्जा राज्य मंत्री बनाना भी उचित नहीं समझा गया और तो और उन्हें सिर्फ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तक ही सीमित रखा ऐसे में उनके सामने पार्टी छोड़ने और निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा था।

फिलहाल परिणाम कुछ भी हो मगर पवन चौहान भारतीय जनता पार्टी को लालकुआं सीट से अच्छा खासा नुकसान पहुंचा सकते हैं और भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की राह इतनी आसान नहीं हो सकेगी।

Nainital : धधक उठा वन विभाग का पुराना भवन, बड़ा नुकसान, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इधर जनता में भी पवन चौहान को अपार जनसमर्थन के साथ ही सहानुभूति समर्थन भी मिल रहा है। उनके द्वारा पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए अश्रुधारा रुकने का नाम नहीं ले रही थी और उन्होंने भरी महापंचायत में रोते हुए पार्टी को अलविदा कहा।

UKPSC Update : सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम घोषित

हल्द्वानी : जोगेंदर रौतेला और सुमित हृदयेश के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला, 2018 मेयर चुनाव में सुमित दिखा चुके हैं अपना दमदख – पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *